सोलन ,7 जुलाई : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 132/33 विद्युत उपकेन्द्र सपरून में मरम्मत कार्य एवं चंबाघाट से कंडाघाट तक निर्माणाधीन फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 8 जुलाई को विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत चम्बाघाट चेक, बसाल, गुग्गा घाट, कथेड़, बावरा, धरोट, डांगरी, सलुमना, ब्रूरी, सलोगड़, कथोग, गलूथ, मनसार, हरट, गन-की-सेर, पड़ग, दधोग व इसके आसपास के क्षेत्रों तथा कंडाघाट क्षेत्र में चाइल, कंडाघाट, वाकनाघाट, छावशा, डूमेहर, दोची, कुरगल, डूबलू तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:30 बजे से सायं 5: 00 बजे तक बाधित की जाएगी।
उधर दिनेश ठाकुर ने कहा कि चंबाघाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
9 जुलाई को प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक चंबाघाट चेक, फॉरेस्ट कॉलोनी, बेर गांव, बेर पानी, बेर खास, करोल विहार, एनआरसीएम, जौणाजी, दामकड़ी, फ्लाई, शिल्ली, धाली, एसई चिराग, मशीवर, भाजो, कोटला, अश्वनी खड्ड, चंगर, राली धार तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।