ऊना, 3 जुलाई : थाना हरोली के तहत खड्ड में 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किय है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव खड्ड निवासी महिंद्र लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार शाम को घर से काम के सिलसिले में जा रहा था, तो उसके भाई ने किसी बात को लेकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जिसको देखते हुए उसकी पत्नी व बेटी भी मौके पर आ गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी व बेटी के साथ भाई व उसके परिवार के 2 अन्य सदस्यों ने मारपीट की है। जिस कारण उसकी बेटी व पत्नी को अंदरूनी चोटें आई हैं।
शिकायतकर्ता ने पुलिस से इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वही दूसरी ओर संतोष कुमारी पत्नी सोहन लाल ने अपनी शिकायत में बताया कि किसी बात को लेकर उसका देवर उसके पति के साथ बहसबाजी कर रहा था। तभी वह व उसका बेटा भी आए। इसी दौरान उसके देवर, देवरानी व उसकी बेटी ने उनके साथ मारपीट की है। जिस कारण उसे व उसके पति को चोटें आई है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply