धर्मशाला, 03 जुलाई : जिला में बुधवार को कोविड संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए है और 20 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 261 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।
कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है। खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।