धर्मशाला, 2 जुलाई : विदेश में पढ़ाई व नौकरी के उद्देश्य से जाने वालों के लिए प्रत्येक बुधवार को जोनल अस्पताल, धर्मशाला में विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा ,जिसमें कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन ने बताया कि टीकाकरण की विशेष व्यवस्था पहली खुराक के 28 दिनों के बाद उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने विदेश यात्रा की योजना बनाई है, जो उस तारीख से 84 दिनों के वर्तमान अनिवार्य न्यूनतम अंतराल के पूरा होने से पहले आते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए लाभार्थियों को अपने साथ पासपोर्ट की कॉपी, नियुक्ति प्राधिकरण अथवा विश्वविद्यालय पत्र साथ लाना आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त जिन लाभार्थियों ने 31 अगस्त, 2021 से पहले विदेश जाना है और कोविड टीकाकरण की पहली डोज को 28 दिन हो गए है, उनको ही कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज दी जाएगी।