बिलासपुर,2 जुलाई : भा ज पा सरकार के कार्यकाल में महंगाई सर चढ़कर बोल रही है। जिस कारण आम जनता त्रस्त है शुक्रवार को जिला में कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी सचिव व घुमारवीं के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल पूर्व सांसद सुरेश चंदेल जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष अंजना धीमान व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली व प्रदर्शन किया।
यह दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व सरकार की गलत नीतियों को लेकर किया गया। इस मौके पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार व केंद्रीय भा ज पा सरकार लोगों को अच्छा शासन देने में विफल रही है।
आम आदमी को महंगाई बेरोजगारी के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। आज हिमाचल प्रदेश जैसे शांत प्रदेश में भी महंगाई तांडव दिखा रही है और महंगाई ने आम जनता का जीना दुर्लभ कर दिया है। इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने महंगाई व अन्य मुद्दों पर एक ज्ञापन उपायुक्त पंकज राय के माध्यम से राज्यपाल को दिया है।
Leave a Reply