ऊना, 2 जुलाई : थाना अंब में एक प्रवासी महिला ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी की गुमशुदा होने की शिकायत दी है। शिकायत में एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह लगभग 20 वर्ष से क्षेत्र में रह रही है। उसने जेठानी की बेटी को गोद लिया था।
21 जून से बेटी लापता है। काफी तलाश के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया। महिला ने इस संबंध में एक युवक पर शक जाहिर करते हुए नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply