सोलन : वैक्सीन लगवाने से न हिचके लोग : उपायुक्त कृतिका कुल्हारी


सोलन,30 जून :
  नवनियुक्त उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वह वैक्सीन लगवाने से ना हिचके। पात्र लोग अवश्य वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रकोप को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानो पर दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग स्वानुशासित होकर करे। ताकि कोरोना जंग को जीता जा सके। यह बात उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने सोलन में आयोजित अपनी पहली पत्रकार वार्ता के दौरान कही। 

उपायुक्त कृतिका कुल्हारी

इन दिनो प्रदेश में पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल का रुख कर रहे है जिला के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी ताकि वह कोविड नियमों की अवहेलना न कर पाये। इसी के चलते उपायुक्त ने मंगलवार को जिला के साधुपुल स्थित धारा 144 लगाकर वहां पर पर्यटकों के हुड़दंग को रोकने के आदेश जारी किए है। 

हमारे सोलन संवाददाता से बात करते हुए उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन केन्द्रों पर दो गज की दूरी बनाने के आदेश दिए जाएंगे। लोगों को स्वयं भी कोरोना नियमों का पालन करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही उनका ध्येय रहेगा। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *