हमीरपुर, 30 जून : मंगलवार को सुजानपुर विस क्षेत्र की मति टीहरा पंचायत के खसग्रां में प्रस्तावित कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र को दूसरी जगह बदलने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजेंद्र राणा से उनके निवास स्थल पर मुलाकात की। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया। उसके बाद ग्रामीणों को साथ लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मिले।
पत्रकारों से बातचीत में विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि खसग्रां गांव में जहां इस प्लांट को लगाया जाना प्रस्तावित है, वो क्षेत्र आबादी से करीब सौ मीटर दूर है तथा दूसरी ओर लोगों को जमीने अलाट हुई है। उन्होंने बताया कि चयनित जगह के पास सुबह-शाम लोग घूमने भी आते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार 10-15 साल पहले स्थापित एनआईटी हमीरपुर सीवरेज एवं वेस्ट ट्रीटमेंट स्कीम से क्षेत्र के लोग पहले से ही परेशान हैं तथा पेयजल स्त्रोतों के दूषित होने से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फिजीकली रूप से प्रस्तावित जगह उपयुक्त नहीं है। जिस पर उपायुक्त हमीरपुर ने भी पूरी स्थिति से अवगत होते हुए भरोसा दिलाया कि स्वयं इस मामले को एग्जामिन करेंगी। अगर समस्या सही पाई गई तो प्लांट को किसी दूसरी उपयुक्त जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।