ऊना,28 जून : सदर थाना नंगड़ा में 56 वर्षीय महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट के आरोप लगाए है। इतना ही नहीं पड़ोस ही एक महिला द्वारा अपने पालतू कुत्ते से कटवाने की भी शिकायत पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मां-बेटी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कांता देवी निवासी नंगड़ा ने बताया कि सोमवार सुबह पशुओं के चारे के लिए गांव में ही घास काट रही थी।
इसी दौरान गांव की आशा देवी अपनी बेटी रीतू के साथ मौके पर पहुंच गई और दोनों ने गाली-गलोच शुरू कर दी। कुछ देर में गांव के ओम प्रकाश अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ पहुंच गए। चारों ने गाली-गलोच के साथ मारपीट शुरू कर दी है। किसी तरह बच कर घर जाने लगी, तो आशा देवी ने अपना पालतू कुत्ते से मुझे कटवा दिया। कांता देवी ने बताया कि कुत्ते ने मेरी टांग को लहूलुहान कर दिया।
मारपीट होती देख ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद महिला को ग्रामीणों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मां-बेटी सहित चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply