चंबा, 28 जून : उपायुक्त डीसी राणा को प्रज्ञा स्वयंसेवी संस्था गुड़गांव के सहायक कार्यक्रम अधिकारी सोमित्रा सहा ने आज चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक हजार दो सौ N95 मास्क भेंट किए। इनका उपयोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न कोविड केयर संस्थानों में किया किया जाएगा।
उपायुक्त डीसी राणा ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रज्ञा स्वयंसेवक संघ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ स्वैच्छिक संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन और प्रबुद्ध नागरिक भी कोरोना वायरस संक्रमण की इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने स्थानीय लोगों से यह भी आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित बनाएं।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास समन्वयक आशीष सेमवाल उपस्थित रहे।
Leave a Reply