हमीरपुर, 26 जून : आरट्रैक पूर्व सैनिक कैंटीन हमीरपुर के मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने कहा कि जिन भूतपूर्व सैनिकों ने अपने किराना और शराब के कार्ड पैन नंबर से लिंक नहीं करवाया हैं, वे इन्हें जल्दी लिंक करवा दें। इसके अलावा कार्ड रिन्यू करने के लिए डिस्चार्ज बुक और पीपीओ की फोटो स्टेट कॉपी भी साथ लाएं।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने कहा कि कैंटीन का सामान कार्डधारक को ही दिया जाएगा। अगर किसी कार्डधारक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है या अधिक उम्र के कारण कैंटीन तक आने में असमर्थ हैं, तो वे अपने रिश्तेदार का अथॉरिटी पत्र बनवाकर सामान ले सकते हैं।
अथॉरिटी पत्र के बगैर किसी अन्य व्यक्ति को सामान नहीं दिया जाएगा। अगर किसी पूर्व सैनिक या उनके आश्रित के कार्ड की अवधि 3-4 महीनों में खत्म होने जा रही है तो वे भी नया कार्ड बनवा लें। इसके लिए पुराना कार्ड जमा नहीं होगा तथा नया कार्ड आने तक पुराने कार्ड से सामान मिलता रहेगा। लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व सैनिक मास्क पहनकर ही कैंटीन में सामान लेने आएं। मास्क के बगैर किसी को भी कैंटीन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Leave a Reply