ऊना, 26 जून : सदर थाना के तहत कोटला कलां में एक घर से सोने के आभूषण सहित नगदी चोरी हुई है। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत कर दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। पुलिस को दी शिकायत में सतपाल सैनी निवासी कोटला कलां ने बताया कि गत शाम को घर के सभी सदस्य निजी काम से बाहर गए हुए थे। देर रात घर लौटे, तो पाया कि घर की खिड़की टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे सोने के गहने व नगदी चोरी हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply