बिलासपुर, 25 जून : बरमाणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजगाईं में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पंजगाईं निवासी अनिल द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार गत बुधवार को वह अपनी गौशाला के पास पेड़ से मवेशियों के लिए चारा काट रहा था। उसी समय उसके चाचा, चाची, चचेरा भाई व भाभी गालीगलौज करते हुए वहां आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। उनके पास दराट भी था। उसकी चीखें सुनकर उसके पिता और भाई वहां आए। उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इससे वह, उसके पिता और भाई घायल हो गए। वे लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे वह सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
उधर, दूसरे पक्ष की ओर से विवेक द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार रिश्ते में उसका भाई उन पेड़ों से चारा काट रहा था, जिनसे वे लोग पिछले 20 सालों से चारा काटते हैं। उसके पिता ने इस पर आपत्ति जताई तो वह गाली गलौज करने लगा। उसने अपने पिता व भाई को भी बुला लिया और वे लोग उसे और उसके पिता के साथ मारपीट करने लगे। उन लोगों ने दराटी, डंडे व पत्थरों से हमला किया, जिससे उसके पिता के 3 दांत भी टूट गए।
डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि थाने में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply