ऊना, 24 जून : रेड लाइट के समीप स्थित पुराने बस स्टैंड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति की पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल के शव गृह में रख दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गत शाम पुराने बस स्टैंड में स्थानीय लोगों को करीब (49) एक व्यक्ति अचेत अवस्था में देखा। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति के पास कोई भी कागज पत्र न मिलने के चलते पहचान नहीं हो पाई।
डीएसपी रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शव को शव गृह में पहचान के लिए रखा है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply