कांगड़ा, 22 जून : जिला के विधानसभा की तहसील रक्कड में कांग्रेस सेवा दल ने मंगलवार स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जसवां प्रागपुर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष जगबीर सिंह गगी की अगुवाई में रक्कड़ बाजार से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों की सूची नायब तहसीलदार सतीश शर्मा को सौंपी। साथ ही मांगों को पूरा न होने की स्थिति में सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।
अपनी मांगों की सूची देते हुए गगी ने बताया कि रक्कड क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय को खोले जाना रककड़ क्षेत्र के सीएचसी अस्पताल को अपग्रेड करना एवं इसे 24 घंटे के लिए जनता हेतु खोले जाना। तहसील रक्कड क्षेत्र की व्यास नदी सहित अन्य नदियों नालों में हो रहे अवैध खनन पर नियंत्रण लगाना एवं ऐतिहासिक स्थल श्री काली नाथ महाकालेश्वर में अस्थि विसर्जन को लेकर सुव्यवस्था बनाना।
ज्ञापन में कांग्रेस सेवा दल के अन्य कार्यकर्ता पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पटियाल, जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोनू नरीयाल, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शुभम नांगला, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत उप प्रधान सुनील ठाकुर, ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कैप्टन सोमराज ग्राम पंचायत भरोली, जदीद के प्रधान अनीश धीमान,पूर्व उप प्रधान नरेश ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं मोनू पटियाल, विशाल राणा, पवन कुमार, विक्रम ठाकुर, दिनेश कुमार, सुभाष चंद, करण ठाकुर, विनोद कुमार, रिंकू राणा, अभिमन्यु, जसवंत सिंह, रणजीत सिंह, उर्फ रीनू, विनोद कुमार, उर्फ धोबू, कुलवंत चौधरी,,रमन, आचार्य दिनेश, एवं आचार्य राकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम रककड़ बाजार में एक रैली निकाली व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसमें उन्होंने उपरोक्त स्थानीय मुद्दों को पूरा न किए जाने पर सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी करने के आरोप लगाए।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से उक्त मांगों को न माने जाने पर धरने पर बैठ जाने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर पत्रकारों के जवाब देते हुए कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष जगबीर सिंह गगी ने जमकर भड़ास निकाली एवं क्षेत्र की अनदेखी पर सवाल उठाए जनहित से जुड़े उपरोक्त मुद्दों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने की मांग की। उधर नायब तहसीलदार सतीश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि कांग्रेस सेवा दल द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय के लिए प्राप्त हुआ है जो कि शीघ्र अति शीघ्र मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा।