मंडी, 22 जून : हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सूबे की दो प्रमुख पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दी है। मंगलवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा गांधी भवन मंडी में उप चुनावों को लेकर बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की गई। बता दें कि प्रदेश में आगामी समय में 2 विधानसभा व एक लोकसभा का उपचुनाव होना है। बैठक उपरांत पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ता उप चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है, और कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयत्न किए जाएंगे।
राठौर ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के लिए पंचायती राज संगठन ने राम सिंह नेगी को प्रभारी व ठाकुर हीरा पाल सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वहीं दीपक राठौर ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा पंचायती राज में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत पर बधाई पत्र भेजे जा रहे हैं जिसकी शुरुआत मंगलवार को मंडी जिला मुख्यालय से की गई है।
दीपक राठौर ने बताया कि भारतीय संविधान के 73वें व 74वें संशोधन में पंचायतों को स्वच्छता व विकेंद्रित रूप से कार्य करने का अधिकार दिया गया है बावजूद इसके आजादी के 74 सालों के उपरांत भी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों एवं शक्तियों के उपयोग से वंचित रखा गया है।
उन्होंने कहा कि आज पंचायतें संवैधानिक अधिकारों के विपरीत अधिकारियों के अधीन होकर रह गई है। इस मौके पर पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, पंचायती राज संगठन सह संयोजक ठाकुर हीरा पाल, कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता चेतराम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply