बिलासपुर, 21 जून : पुलिस थाना घुमारवीं के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बीती रात एक कार चालक ने बिजली के खंभे के साथ टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक सड़क पर गिर गया। इस कार को अनिल कुमार निवासी गांव भदरौण डाकघर हवाण चला रहा था। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा देर रात पेश आया। जब कार चालक ने बिजली के खंभे के साथ कार टकराई तो एक जोरदार धमाका हुआ। आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने कार चालक को उठाया तथा 108 एंबुलेंस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने कार को अपने कब्जे में ले लिया।
डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply