दहेज प्रताड़ना झेल रही विवाहिता के सब्र का टूटा बांध, ससुरालियों पर मामला दर्ज

बिलासपुर , 20  जून : शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ना झेल रही एक विवाहिता के सब्र का बांध टूट गया है। महज करीब 2 साल पहले हमीरपुर के एक युवक के साथ दांपत्य सूत्र में बंधने वाली इस विवाहिता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला की शिकायत पर वूमन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

बिलासपुर शहर के रौड़ा सेक्टर की रहने वाली युवती द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार उसकी शादी 19 अप्रैल 2019 को हमीरपुर जिला के आदित्य चंदेल के साथ हुई थी। शादी के 3-4 दिन बाद ही सास ने उससे पैसों व गहनों की मांग शुरू कर दी। जून 2019 के बाद पति ने भी उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जमीन खरीदने के लिए उससे 30 लाख रुपये की डिमांड की गई। इसमें असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट की गई। दिसंबर माह में मानसिक तौर पर दबाव बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया गया।

फरवरी 2020 में वह पति के साथ मुंबई चली गई। वहां भी पति उसके साथ मारपीट करता रहा। इससे तंग आकर उसने मुंबई में एक बार खुदकुशी का प्रयास भी किया। विवाहिता के अनुसार अगस्त 2020 में वे लोग मुंबई से घर वापस आ गए। यहां आकर एक बार फिर से दबाव बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया गया। साथ ही नौकरी न करने का दबाव भी बनाया गया। आए दिन मारपीट व प्रताड़ना से तंग आकर नवंबर माह में वह पंजाब के मोहाली में प्राईवेट नौकरी करने लगी। पहले तो उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया गया। उसके बाद उससे वेतन के पैसों की डिमांड शुरू कर दी गई।

गहनों व कपड़ों समेत उसका सारा सामान ससुराली पहले ही उससे ले चुके हैं। दुखी होकर उसने गत फरवरी माह के बाद ससुराल जाना बंद कर दिया, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला उसके बाद भी खत्म नहीं हो पाया है। उसने ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि वुमन पुलिस स्टेशन में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर इसकी छानबीन की जा रही है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *