पंजाब की कार से 97 ग्राम चरस बरामद

बिलासपुर,18 जून : बरमाणा पुलिस ने कैंची मोड़ के पास एक कार सवार से 97 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार देर सायं पुलिस दल बरमाणा स्थित एनटीपीसी कार्यालय के समीप कैंची मोड़ के पास गश्त कर रहा था। पुलिस दल ने मनाली की तरफ आ रही कार (PB11CAL 7880) को नियमित जांच के लिए रोका। 

पुलिस दल ने जब कार की तलाशी ली तो कार के कंडक्टर सीट के पीछे सीट कवर की जेब से एक छोटा सा कैरी बैग मिला। जिसमें अंदर एक काले रंग का पदार्थ मिला। जिसकी पहचान बाद में चरस के रूप में हुई । पुलिस दल ने इस चरस का भार तराजू से किया। जो 97 ग्राम रहा। बाद में इस कार चालक की पहचान ओम प्रकाश निवासी बरलाणा हिसार पंजाब के रूप में हुई।

DSP राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *