ऊना,13 जून : सदर थाना के तहत बसाल में 23 वर्षीय प्रवासी युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ते देख परिजन युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राज कुमार निवासी बसाल ने शनिवार रात्रि शराब के नशे में जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
Leave a Reply