1.939 किलोग्राम चरस सहित हरियाणा के तीन युवक गिरफ्तार

कुल्लू,13 जून : पर्यटन नगरी मणिकर्ण के शांगना पुल के पास पुलिस ने हरियाणा के तीन युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों बीती देर रात को एक हरियाणा नम्बर के वाहन से सफर कर रहे थे कि इस दौरान जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मणिकर्ण चौकी की पुलिस टीम जब गश्त पर शांगना पुल के पास थी तो इस दौरान देर रात करीब 3:25 पर करशैणी की तरफ से एक आल्टो कार हरियाणा नंबर (HR 21E -5096) आई। 

लिहाजा पुलिस ने पहले कोविड-19 की गाईडलाईन के चलते कर्फ्यू के दौरान वाहन लेकर सड़क पर चलने का कारण पूछा तो उनके पास कोई तर्कसंगत कारण नहीं था ऐसे में शक के आधार पर जब वाहन के भीतर तलाशी ली तो वाहन से 1.939 किलोग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने चरस के साथ हरियाणा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चालक (24) संदीप पुत्र चोवा सिंह निवासी थाना व तहसील नारनोंद जिला हिसार हरियाणा, (23) प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश कुमार तहसील थाना नारनोंद जिला हिसार हरियाणा, (19) राहूल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी थाना व तहसील नारनोंद जिला हिसार हरियाणा शामिल है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *