बिलासपुर, 13 जून : घुमारवीं पुलिस ने शनिवार रात को गश्त के दौरान पनोह के पास एक युवक से 93.17 ग्राम चरस बरामद की है। घुमारवीं थाना में युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।
जानकारीं के अनुसार घुमारवीं थाना से एक टीम शनिवार रात को पनोह की तरफ गश्त पर थी उसी दौरान पुलिस टीम पनोह निर्माणधीन फोर लाइन सड़क पर पहुंची तो एक युवक सामने से आ रहा था पुलिस को देख युवक घबरा गया और भागने लगा थोड़ी दूरी पर पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर युवक से चरस बरामद हुई।
वजन करने पर यह 93.17 ग्राम चरस निकली। घुमारवीं पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।
Leave a Reply