ऊना,13 जून : पुलिस थाना बंगाणा के तहत बैहरड़ में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला पर पत्थर से हमला कर दिया। इतना ही नहीं पड़ोसियों ने महिला के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट भी की। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नजीरां बीबी ने बताया कि रविवार सुबह घर के साथ लगती जमीन पर साफ-सफाई कर रही थी।
इतने में पड़ोस के कमालदीन, मंजूर अहमद व उसकी पत्नी नीतू मुझे गाली- गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बीच बचाव कर मुझे बचाया। नजीरां बीबी वापिस घर जाने लगी, तो तीनों ने मेरा रास्ता रोककर हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी तथा नीतू ने पत्थर उठाकर मेरी छाती पर मार दिया। मौके पर पहुंचे नजीरा बीबी की बहू ने अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply