ऊना ,13 जून : कोरोना महामारी में भी उपमंडल गगरेट में अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चला हुआ है। रविवार को नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गगरेट पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गांव बड़ोह में यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस को नरेश कुमार निवासी ओयल की अल्टो कार में से 8 पेटी देसी शराब मार्का संतरा, एक पेटी इंग्लिश मार्का मैकडॉवेल व एक पेटी बियर बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया हुआ था।
सूत्रों के अनुसार आरोपी गांव ओयल में एक बियर बार चलाता है, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी, ये जांच का विषय है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनेक मामले पहले भी अवैध शराब बिक्री के सामने आए है, लेकिन अब जब शराब के ठेके खुल गए है, तब भी शराब की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply