ऊना,10 जून : सदर थाना के तहत कुरियाला में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी ने देवर व भाभी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में देवर व भाभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लहूलुहान हालत में दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने घायल देवर के बयान पर पड़ोसी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में मदन लाल निवासी कुरियाला ने बताया कि गत शाम पड़ोसी युवक सुशील कुमार हमारी जमीन से पेड़ काट अपने घर ले जा रहा था। इसी दौरान मैंने व मेरी भाभी ने ऐसा करने से रोका, तो मारपीट पर उतारू हो गया। इस दौरान सुशील ने मदन लाल व उसकी भाभी पर तेजधार से हमला कर दिया।
हमले में दोनों घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुशील के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply