ऊना,10 जून : कोरोना कर्फ्यू के बीच खानपुर में एक दुकान खोलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने प्रधान की शिकायत के बाद कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस को दी शिकायत में खानपुर की प्रधान रेखा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राजकुमारी का पति कोविड पॉजिटिव पाया गया था, जिसको लेकर 9 जून को कोविड टेस्ट करवाने की बात कही गई थी।
टेस्ट न कराने की बात कहते हुए उल्टा धमकियां देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं कंटेनमेंट जोन को तोड़कर मेरे घर आ धमकी। शिकायत में बताया कि गत शाम को राज कुमारी ने धारा 188 का उल्लंघन करते हुए शाम को अपनी दुकान खोल ली। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर राज कुमारी के खिलाफ डीएम एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply