कुल्लू,10 जून : प्राचीन लोकतंत्र वाले मलाणा गांव के साथ लगते निरांग में आग लगने से चार लाख का नुकसान हुआ है जानकारी के अनुसार यह आगजनी की घटना बीती रात को पेश आई। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई और जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग कुल्लू की टीम फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि उन्हें बीती रात करीब 1:30 बजे घटना की जानकारी मिली और जानकारी मिलने के बाद उनका दल मौके के लिए रवाना हुआ और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि यह मकान तीन मंजिला स्लेट पोश था जो जलकर राख हो गया है मकान सवारी देवी पत्नी स्वर्गीय रामू निवासी मलाना का था जिन्हें चार लाख का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने मिलकर करीब 20 लाख की संपत्ति को आग पर काबू पाकर बचा लिया है जबकि घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। 2 दिनों में कुल्लू में आगजनी की यह दूसरी घटना है इसे पहले बुधवार को दोरनाला के डाबरी में भी एक मकान में आग लगी जिसमें दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ था।
Leave a Reply