कुल्लू ,10 जून : जिला के निरमंड क्षेत्र के शाह में पुलिस ने 110 लीटर लाहन बरामद की है और पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव शाह डाकघर दुराह तहसील निरमंड में एक व्यक्ति ने शराब निकालने का कारोबार शुरू किया है। जिसके चलते पुलिस ने क्षेत्र में दबिश दी और इस दौरान एक गौशाला से पुलिस ने 110 लीटर लाहन बरामद की है।
यह गौशाला पवन कुमार पुत्र मनी राम निवासी शाह डाकघर दुराह, तहसील निरमंड की थी। ऐसे में पुलिस ने अब पवन कुमार के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत निरमंड थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply