ऊना, 10 जून : पुलिस थाना चिंतपूर्णी के तहत तलवाड़ा बाईपास के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है। पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से 18 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद चिंतपूर्णी पुलिस तलवाड़ा बाईपास के समीप गश्त कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने शक के आधार साहिल निवासी चिंतपूर्णी की तलाशी ली, जिसके पास से 12 बोतल अंग्रेजी व 6 बोतल देसी शराब बरामद की गई। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में साहिल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply