सोलन,8 जून : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस को यह सफलता कंडाघाट में मिली है जहा थाना कंडाघाट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चरस पकड़ी है।

कंडाघाट थाना में मुख्य आरक्षी उमेश पाल को सुचना मिली कि सिल्हारी टनल एनएच-05 के पास प्रेम बहादुर के झुग्गी नुमा ढाबा में चरस बेचने का काम कर रहा है। जिस पर पुलिस ने ढाबे की तलाशी ली, तलाशी के दौरान पुलिस ने 24.57 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply