हमीरपुर, 7 जून : उपमंडल बड़सर के कनोह गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 33 ग्राम चरस बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम रविवार शाम को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस की टीम जब कनोह गांव में पहुंची तो एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। पुलिस को देखकर व्यक्ति घबरा गया व भागने लगा।
पुलिस ने उसे पकड़कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 33 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील कुमार कौशल 42 वर्षीय गांव कनोह तहसील बड़सर निवासी बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी।
उधर डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने कनोह के पास 42 वर्षीय व्यक्ति के पास से 33 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व इसकी छानबीन शुरू कर दी है।