गैहरू लंबरदार और मंडयाली शक्तिमान, लोगों को करा रहे कोरोना से सावधान

मंडी,7 जून : कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के बाद लोग किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने का नया तरीका इख्तियार किया है। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने तरह-तरह के रूप धारण करके लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है। शहर की बात करें तो यहां पर ’’गैहरू लंबरदार और मंडयाली शक्तिमान’’ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 

हरदेव सिंह गैहरू लंबरदार का किरदार निभा रहे हैं जबकि वेद कुमार मंडयाली शक्तिमान के रूप में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इन्हें एक माईक और लाउड स्पीकर दिया गया है जिसकी मदद से यह लोगों को यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना कर्फ्यू में मिल रही ढील के दौरान लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतनी है। वहीं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला के हर उपमंडल स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। 

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सरकार द्वारा दी जा रही ढील में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जिला में चाहे कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट हो रही हो, लेकिन यह गिरावट तभी तक संभव है जब तक लोग सख्ती से इसका पालन करेंगे। यदि ढील बरतेंगे तो फिर से सख्त बंदिशों की तरफ सरकार व प्रशासन को मजबूर होना पड़ेगा।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *