मंडी,5 जून : शनिवार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंडी जिला में वन विभाग व हेल्पिंग हैंड संस्था के द्वारा नगर निगम मंडी के कांगणीधार में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने भी हिस्सा लिया व इस मौके पर पौधारोपण किया। इसके साथ ही एडीसी मंडी ने कांगणीधार हैलीपोर्ट के आस-पास पड़े प्लास्टिक के कचरे को भी साफ किया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने कहा कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ इंसानों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जिला वासियों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने व पौधरोपण करने की अपील की। वहीं डीएफओ मंडी एसएस कश्यप ने कहा कि वन विभाग ने हेल्प इंडिया संस्था के साथ मिलकर कांगणीधार में बान के पौधे रोपित किए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी वन विभाग की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम जारी रहेगा। सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस क्षेत्र में फेंसिंग जाली लगाई जाएगी ताकि लोग यहां पर खुले में कूड़ा न फेंके। बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष एक थीम पर आधारित होता है जो इस वर्ष ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है‘। इस अवसर पर मंडी जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया भी मौजूद रहे।