सुंदरनगर,5 जून : विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद सुंदरनगर द्वारा डंपिंग साइट पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर पौधारोपण किया। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और अन्य पार्षदों व अन्य कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। अपने संबोधन में विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व सुंदरनगर प्रदेश के प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया था।
जब से नगर परिषद के नए अध्यक्ष व पार्षदों ने कार्यभार संभाला है सुंदरनगर के सुंदर व प्रदूषण रहित बनाने के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की डंपिंग साइट पर एकत्रित होने वाले कूड़ा-कचरा के निष्पादन के लिए यहां पर 25 लाख की लागत से जैविक खाद बनाने का संयंत्र लगाया गया है। जिससे खाद बनाने का कार्य आरंभ हो गया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी आह्वान किया कि वह भी अपने घरों के आसपास पौधारोपण करें ,ताकि सुंदरनगर का पर्यावरण और अधिक स्वच्छ हो सके।
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने नगर परिषद के 84 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए किये जा रहे कार्य को सराहते हुए 6-6 हजार रुपये का इंसेंटिव भी भेंट किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को तीन महिने के लिए 2-2 हजार रुपये इंसेंटिव देने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की है। जिसके लिए सुंदरनगर नगर परिषद को सरकार से 5 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, पार्षद गोपाल कृष्ण कपूर, नरेश वर्मा, शिव सिंह सेन, चिंता डोगरा व विनोद सोनी, सफाई प्रभारी बलबीर सोनी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।