ऊना, 3 जून : सदर थाना ऊना के तहत पेखूवेला में पुलिस ने चिट्टा सहित 35 वर्षीय युवक को काबू किया है। युवक की पहचान रमनदीप सिंह निवासी गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को ऊना पुलिस ने शक के आधार पर रमनदीप सिंह के क्वार्टर पहुंचे, जहां पर तलाशी के दौरान 5.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने रमनदीप के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply