सुंदरनगर,1 जून : सुंदरनगर के दूरदराज सेगल पंचायत में पांच किलोमीटर पैदल चल कर आशा वर्कर और सर्व ने होम आइसोलेशन किट संक्रमित के घर पहुंचाई है। निहरी क्षेत्र के आपदा प्रबंधन कमेटी के सर्व दिले राम ने कहा कि सेगल के गांव अनुशी निवासी की दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनके घर से रोड की दूरी लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर है।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर उसे होम आइसोलेशन में भेजा गया है। उसे सरकार नए अभियान के तहत संबंधित आशा वर्कर किरना देवी के साथ चार किलोमीटर दूर दराज क्षेत्र के घर पहुंच कर उसे होम आइसोलेशन किट के साथ राशन वितरित किया गया है। संक्रमित को इस अवसर पर सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना का आग्रह किया गया और ऐसा न करने पर सरकार की सख्ती के बारे में भी जागरूक किया गया।
ताकि कोरोना के सुरक्षा चक्र को पूरा किया जा सके। जानकारी देते हुए सर्व दीले राम ने बताया कि आशा वर्कर और उनके द्वारा 5 किलोमीटर दूर संक्रमित के घर होम आइसोलेशन किट और राशन पहुंचाया गया है जिसके लिए पीड़ित परिवार ने प्रशासन सहित स्वास्थ्य का आभार व्यक्त किया है।
Leave a Reply