एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
विद्युत उपमंडल भुंतर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 19 और 20 जुलाई को अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता आयुष मिन्हास ने बताया कि 19 जुलाई को अंगोरा फार्म, मौहल चैक, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, संध्या पैलेस, सब्जी मंडी, नाग मंदिर के साथ लगते इलाकों और जिया में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
20 जुलाई को आईटीआई शमशी, डाकघर शमशी, तेगूबेहड़ अस्पताल, सेरी बेहड़, छोयल, जमोट, बड़ा भुईंन, अंबेदकरनगर, ट्रक यूनियन, गुरुद्वारा, गड़सा रोड, भुंतर मुख्य बाजार, हाई स्कूल हाथीथान, हरिहर अस्पताल, जिया, छरोड़नाला, नरोगी, बड़ोगी, चैंग, जलुग्रां, शाट, छमाहण, बिजली महादेव, भ्रैण, धारा, रतोचा और साथ लगते क्षेत्रों में भी सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
Leave a Reply