एमबीएम न्यूज़/बिलासपुर
देर रात श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-205 मुकाम धारकांशी के पास टाइलों से भरा एक ट्राला (आरजे 07जी-3219) अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राले को दिनेश कुमार (22) सुपुत्र मई राम गाँव-नोखा मंडी, जिला-बीकानेर, राजस्थान चला रहा था।
तभी अचानक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई है। घायल को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल नालागढ़ ले जाया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई अमल मे ला रही है।
Leave a Reply