एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
गगाल गांव में बाइक से पास लेते समय स्कूटी व बाइक की दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में दो युवक बुरी से घायल हो गए हैं। घायलों में स्कूटी चालक प्रदीप कुमार करीबी क्षेत्र चामुक्खा के गांव ददोली का रहने वाला है, जबकि स्कूटी पर पीछे बैठा युवक राहुल धीमान पुत्र राकेश कुमार गांव मसाण वाहल धनेटा निवासी है।
दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया।राहुल धीमान को गंभीर रूप से घायल होने के कारण मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है। जबकि प्रदीप कुमार नादौन अस्पताल में ही उपचाराधीन है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप व राहुल स्कूटी ( एचपी55ए- 6092) पर गगाल से नादौन की ओर आ रहे थे।
कुछ दूरी पर ही नादौन के पास स्कूटी बाइक के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसएचओ महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि पुलिस ने मौका पर पहुँचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।दुर्घटना में घायल युवक नादौन अस्पताल में उपचाराधीन
Leave a Reply