एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
उपमंडल मुख्यालय आनी से करीब 12 किलोमीटर दूर कमांद कोहिला मार्ग पर कंडा धारटू के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 100 फिट नीचे लुढ़की। जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं, जबकि इस वाहन में तीन लोग सवार थे। तीसरा व्यक्ति जो वाहन चला रहा था वह हादसे के बाद फरार चल रहा है। घायलों को आनी अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 4 बजे हुई जब
कोहिला से जलोड़ी की ओर जा रहे देवता के साथ जाने वाले देवलु शेर सिंह और जगदीश चंद दोनों कुटवा गांव के रहने वाले थे, पिकअप में बैठे। जबकि तीसरा कौंर सिंह उर्फ हैप्पी पिकअप ( एचपी 35ए-5097) को चला रहा था। जैसे ही पिकअप कंडा धारटू के समीप पहुंची तो अचानक चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और हादसा पेश आया।
पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply