नितेश सैनी/सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर के गांव रड़ा (मैरामसीत) में पिछले कुछ दिनों से फैले सांप के भय से निजात मिल गई है। जानकारी देते हुए गांव रड़ा (मैरामसीत) के निवासीयों ने कहा कि गांव में पिछले करीब एक महीने से ग्रामवासियों द्वारा कई जगहों पर सांप देखे गए। इस कारण ग्रामवासी डर के साए में जीने को मजबूर थे। क्षेत्र में हालात तब बिगड़े जब गांव के एक आदमी जगी राम को सांप द्वारा काटने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस कारण क्षेत्र के लोगों में सांपों को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त था। वहीं इस समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने क्षेत्र में घूम रहे सांपों को पकडऩे के लिए पंजाब से लोगों ने सपेरे बुलाए गए। इसके उपरांत सपेरों द्वारा गांव में 3 सांपों को पकडक़र ग्रामवासियों को इस समस्या से निजात दिलवा दी गई।
Leave a Reply