एमबीएम न्यूज़/ सोलन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को फोरलेन कार्य के दृष्टिगत धर्मपुर के निकट कसौली मौड़ तथा सनवारा के मध्य विद्युत लाइनों का मुरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाना है।
यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता केसी रघु ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान 66 केवी परवाणू शिमला टांसमिशन लाइन, 33 केवी कसौली फीडर तथा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गढखल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति 13 जुलाई को प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले दिन बाधित की जाएगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply