अमरप्रीत सिंह/ सोलन
आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल से वन महोत्सव का आगाज किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर की अध्यक्षता में स्कूली छात्रों द्वारा स्कूल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में औषधीय पौधे, फूलों एवं फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा स्कूल परिसर में बनी क्यारियों एवं गमलों की साफ-सफाई की गई। वृक्षारोपण के बाद सभी छात्रों ने विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित होकर वातावरण को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर ने सभी बच्चों से अपने घर के आसपास एक-एक फलदार पौधा लगाने का आह्वाहन भी किया।
Leave a Reply