जंजैहली टूरिज्म फेस्ट का कल होगा आगाज, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे शुभारंभ

एमबीएम न्यूज़/ जंजैहली
सिराज का सुप्रसिद्ध पर्यटन महोत्सव जंजैहली 11 जुलाई  से 14 जुलाई तक हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कल परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। शुभारम्भ पर सराजी कल्चर को प्रदर्शित करती हुई कई शोभायात्राएं प्रदर्शित की जाएंगी। इस के अतिरिक्त इस चार दिवसीय महोत्सव के मुख्य आकर्षण, क्वीन ऑफ सराज, मेलोडी ऑफ सराजी, सराज फ़ूड फेस्टिवल, फोक फेस्टिवल, प्राइड ऑफ सराजी नाट, फोटोग्राफी फेस्टिवल, रंगोली, फेस्टिवल प्राइड ऑफ कल्चरल मयूजिक होंगे।

Demo Pic

फेस्ट के विषय में जानकारी देते हुए उमण्डलधिकारी सराज सुरेंद्र मोहन नें बताया कि दिव्यांगना जो मिस हिमाचल 2013 रह चुकी हैं तथा मिस किरण जो सराज कॉलेज  लंबाथाच  में प्रवक्ता हैं, वे क्वीन ऑफ सिराज के लिए इस बार चयन समिति के रूप में उपस्थित रहेंगी। मेलोडी ऑफ सराज की चयन समिति में लंबाथाच महाविद्यालय के संगीत प्रवक्ता डॉ० सुरेंद्र, हिमाचल के लोकगायक रमेश ठाकुर, मेलोडी ऑफ सराज 2017 के विजेता व गायक तरुण कौशल तथा कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर के रूप में हिमाचली लोक गायक लीलाधर चौहान और उपमंडलाधिकारी कार्यालय थुनाग से ललित कुमार शामिल रहेंगे।


सिराजी स्टार को मिलेगा विशेष अवसर

उपमंडलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन महोत्सव के द्वारा आयोजित होने वाली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गीतकार एवं संगीतकार लीला धार चौहान व अन्य लोक गायकों को विशेष तौर पर अवसर दिया जाएगा। 14 जुलाई को हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में समापन  करेंगे। इस फेस्ट में देश-विदेश के पर्यटकों को भी लुभाने के विशेष प्रबंध किए गए हैं।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *