सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम के मिज़ाज बदलते ही बिलासपुर जैसे गर्म जिला में भी मौसम शिमला की तरह सुहावना हो गया है। रिमझिम बूंदाबादी के कारण जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रोनक है।
गौरतलब है कि इस जिला में किसान व बागवानों के लिए सिंचाई की सुविधा मात्र न के ही बराबर है। बरसात के मौसम में मक्की व धान जैसी फसलों व अन्य नकदी फसलों के लिए बरसात पर ही निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए अभी तक कम बारिश होने के कारण किसान वर्ग इतना खुश नहीं था। लेकिन अब मानसून के आ जाने से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं इस मौसम के आगमन पर किसान और बागवान खुश हैं। अच्छी फसलों की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं किसानों के लिए एक अच्छी बात यह है कि अच्छी बारिश से अच्छी घास होती हैं, जिसके कारण किसान वर्ग को पशुओं के लिए चारे की समस्या भी नहीं रहती। क्योंकि अच्छी बारिश से बेहतर घास पैदा होती है, इसलिए यह बारिश एक वरदान साबित होती है।