एमबीएम न्यूज़ /बिलासपुर
देर रात्रि थाना तलाई के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से देसी शराब बरामद की है। मरूड़ा सरहयाली पुल के पास विनोद कुमार पुत्र नंदलाल गांव मलांगण तहसील झंडुत्ता बड़सर से तलाई की तरफ पिकअप (एचपी69-3374) में आ रहा था।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने जब चेक किया तो पिकअप से 10 पेटी देसी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। पुलिस विनोद कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
Leave a Reply