एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल नम्बर दो के सहायक अभियंता अमर सिंह कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी बगली फीडर के उचित रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते 4 जुलाई, 2019 (वीरवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक कार्य समाप्त होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
Demo Pic
उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत आने वाले गांवों बगली, चैतडू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घणा, अनसोेली, पटोला, कंदरेहड़, इच्छी, सराह, मनेड़, अप्पर व लोअर सकोह, पुलिस लाईन सकोह तथा साथ लगते क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply