एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
धर्मिक स्थल श्रीखंड महादेव पर आधारित श्याम सिंह भारती की ऑडियाे एलबम का विमोचन डीसी ऋचा वर्मा ने किया। डीसी कार्यालय में ऋचा वर्मा द्वारा किए गए ऑडियो एलबम के विमोचन के दौरान जिला परिषद अध्यक्षा राेहिणी चौधरी, हरिराम चौधरी भी मौजूद रहे।
श्याम सिंह भारती ने बताया कि श्रीखंड महादेव पर आधारित इस ऑडियो एलबम में श्रीखंड महादेव यात्रा पर आधारित है। जिसमें सौदर्य से लेकर क्षेत्र के धार्मिक महत्व तक का जिक्र किया गया है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोगों को यह काफी पसंद आएगी। श्याम ने बताया कि इस ऑडियाे एलबम में म्यूजिक शेर सिंह कौशल ने दिया है और गीत के शब्दों की रचना सीमा भारती ने की है।
Leave a Reply