एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू डॉ. भुवन शर्मा ने इस महीने कुल्लू, मनाली, बंजार, केलंग और उदयपुर में होने वाली वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि कुल्लू में वाहनों की पासिंग 5, 11, 23 और 30 जुलाई को होगी। जबकि ड्राइविंग टैस्ट 3, 12, 22 और 31 जुलाई को लिए जाएंगे।
मनाली में वाहनों की पासिंग 9, 16 और 26 जुलाई को होगी। मनाली में ही ड्राइविंग टैस्ट 10 और 25 जुलाई को लिए जाएंगे। बंजार में 15 जुलाई, केलंग 18 और उदयपुर में 19 जुलाई को वाहनों की पासिंग तथा ड्राइविंग टैस्ट होंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने संबंधित वाहन मालिकों तथा ड्राइविंग टैस्ट के आवेदकों से उक्त तिथियों को उपस्थित होने की अपील की है।
Leave a Reply