एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
नेशनल हाईवे पर करेर के पास एक बाइक व ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक के परखच्चे उड गए। राहुल भारद्वाज पुत्र दिलबहादुर उम्र 22 साल निवासी कनोह तहसील बडसर का रहने वाला है। जबकि दूसरा युवक विकास शमी उम्र 19 साल कनोह का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहुल बाइक पर सवार हो कर भोटा की तरफ से कनोह जा रहा था। करेर के पास ट्राला (एचपी 67 -2977) मुड रहा था। इतने में बाइक (एचपी 21-7159) व ट्राले में जोरदार भिडंत हो गई। जिसमे राहुल बुरी तरह घायल हो गया। जब यहा हादसा हुआ तो सभी लोग इकट्ठा हो गए और दोनो घायल युवकों को बडसर सिविल अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर राहुल की हालत को नाजुक देखते हुए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। राहुल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
Leave a Reply